उत्तराखण्ड

विभिन्न संगठनों ने शिविर लगाकर शरबत वितरित किया

रुडकी

गंगा दशहरा, निर्जला एकादशी और भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिए नगर के विभिन्न संगठनों ने शिविर का आयोजन कर शरबत वितरण किया। सिविल लाइंस व्यापार मंडल की ओर से लगाए गए शिविर में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष अरविंद कश्यप ने भी राहगीरों को शरबत पिलाया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। शिविर में अकाश जैन, इंद्रेश, संजय बत्रा, प्रवीण जैन, संजय वर्मा, हिमांशु गुप्ता, सुभाष आदि व्यापारी मौजूद रहे। सिविल लाइंस शिव मंदिर के बाहर श्रीकृष्ण गौधाम गोशाला की ओर से शिविर लगाकर शरबत वितरण किया। संस्था अध्यक्ष शिव प्रकाश त्यागी ने कहा कि मां गंगा दशहरा एवं निर्जला एकादशी के अवसर पर संस्था द्वारा शरबत वितरित शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्य द्वारा राहगीरों को शरबत वितरित किया गया है। उन्होंने कहा कि उनके और संस्था के सदस्यों द्वारा निरंतर मानव सेवा करते रहने का संकल्प लिया गया है। इस अवसर पर गोशाला के अध्यक्ष शिव प्रसाद त्यागी, सचिव शालू, उपाध्यक्ष ब्रजेश सैनी, पीयूष, नेहा ठाकुर, प्रवीण गिरी, अक्षय, अनुज, मोंटू सैनी, विकास सैनी, कार्तिक पंडित और शैली त्यागी आदि ने अपना सहयोग दिया।