एचआरडीए ने दो व्यवसायिक भवनों को सील किया
रुडकी
हरिद्वार-रुडक़ी विकास प्राधिकरण की रुडक़ी टीम ने सोमवार को दो भवनों को सील करने की कार्रवाई की। रुडक़ी एचआरडी कार्यालय के सहायक अभियंता ने बताया कि बीटीगंज स्थित व्यवसायिक भवन का नक्शा पास था। लेकिन पास नक्शे के अतिरिक्त निर्माण भवन स्वामी कर रहा था। जबकि दूसरे व्यावसायिक भवन का नक्शा विभाग से पास नहीं था। हरिद्वार रुडक़ी विकास प्राधिकरण में संयुक्त सचिव पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी हाल ही में रुडक़ी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पद पर आयी अपूर्वा पांडेय के पास है। जेएम प्रत्येक गुरुवार को एचआरडीए पहंचकर आवासीय एवं व्यावसायिक भवन संबंधि सुनवाई करती हैं। जबकि विभागीय मानकों के अनुरुप भवन निर्माण न करने वालों एवं एचआरडीए से नक्शा पास न कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश भी देती हैं। एचआरडीए के सहायक अभियंता डीएस रावत ने बताया कि संयुक्त सचिव के दिशा निर्देशानुसार बीटीगंज और बंघेड़ी खंजरपुर में ऐसे ही दो व्यावसायिक भवनों को सील किया गया। डीएस रावत ने बताया कि बीटीगंज स्थित व्यवसायिक भवन का नक्शा पास था। लेकिन व्यवसायिक भवन स्वामी ने विभाग से पास नक्शे के अतिरिक्त निर्माण कार्य किया था। जबकि दूसरे स्थान पर निर्माण विभाग से नक्शा पास कराए बिना किया गया था। एचआरडीए की टीम में सहायक अभियंता डीएस रावत, जेई संजीव अग्रवााल आदि मौजूद रहे।