उत्तराखण्डमुख्य समाचार

रविदास मंदिर संपत्ति विवाद में आया नया मोड़

रुड़की(

लंढौरा के संत रविदास मंदिर की संपत्ति को लेकर समाज के दो पक्षों के विवाद में नया मोड़ आया है। एक पक्ष की दो महिलाओं ने रास्ते में रोककर मारपीट तथा जान से मारने की धमकी देने आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इससे पहले इसी मामले में दो मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। लंढौरा की रविदास बस्ती निवासी एक ही समुदाय के कुछ लोगों में संत शिरोमणि रविदास मंदिर की संपत्ति को लेकर विवाद चल आ रहा है। इस मामले में दोनों ओर से एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए जा चुके हैं। अब इस मामले में एक नया मोड़ आया है। इसमें दो महिलाओं ने रास्ते में रोक कर उनके साथ मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी दिए जाने के आरोप लगाए हैं।