उत्तराखण्डमुख्य समाचारराज्यों से

सीएम हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों के निस्तारण में देर पर डीएम ने नाराजगी जताई

पौड़ी

पौड़ी एनआईसी में शुक्रवार को जिलाधिकारी ने सीएम हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों के निस्तारण में देर पर नाराजगी जताई। साथ ही डीएम दफ्तर की पत्रावलियों को ई-ऑफिस के माध्यम से प्रस्तुत न करने पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी का भी जवाब तलब किया। अपने कार्यालय में बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जल संस्थान, ग्रामीण निर्माण, निकायों और पंचायती राज विभाग के मामलों में 36 दिन से अधिक समय तक शिकायतें लंबित चल रही है। संबंधितों पर डीएम ने सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी। डीएम डॉ आशीष चौहान ने समीक्षा करते हुए कहा कि सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह के भीतर करना सुनिश्चित करे। यदि इस तय समय पर शिकायतें निस्तारित नहीं होती तो संबंधित अफसर के वेतन पर रोक लगाने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।