उत्तराखण्डमुख्य समाचार

गिरोह बनाकर लूट करने वाले दो गिरफ्तार

हरिद्वार

गिरोह बनाकर लूट करने के दो आरोपियों को बहादराबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी लोगों को चाकू के बल पर फोन व पैसे छीनकर भागते थे और फोन बेच देते थे। आरोपियों पर पुलिस ने पहले ही गैगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया हुआ था। दोनों आरोपी गैगस्टर का मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरार थे। एसओ नरेश राठौड ने बताया कि आरोपी खालित पुत्र शौकत व सलमान पुत्र इरशाद गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे थे, जिन्हे मुखबिर की सूचना पर मरगूबपुर से धर दबोचा है। आरोपी गैंग बनाकर लोगो में भय दिखाकर आपराधिक कृत्य करते थे। पुलिस टीम में दरोगा चरण सिंह, कांस्टेबल नितुल यादव और प्रीतम तोमर शामिल रहे।