मेधावी छात्र-छात्राओं को स्व. साईं दास तलवाड़ मेधावी छात्रवृत्ति प्रदान की
विकासनगर। श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में मंगलवार को मेधावी छात्र-छात्राओं को स्व. साईं दास तलवाड़ मेधावी छात्रवृत्ति प्रदान की गई। प्राचार्य ने कहा कि मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने से अन्य छात्रों को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलती है।
प्राचार्य प्रो. केएल तलवाड़ ने कहा कि यह छात्रवृत्ति योजना उन्होंने अपने स्व. पिता की याद में शुरू की है। इसके तहत अनीषा तोमर को 3100, रिंकी चौहान को 2100 और नेहा तोमर 1100 रुपये की राशि दी गई। इसके साथ ही टॉपर्स छात्राओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन करते हुए परीक्षा प्रभारी डा. सुनील कुमार ने कहा कि छात्रवृत्ति मिलने से छात्र-छात्राओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलती है। बताया कि प्राचार्य की ओर से यह छात्रवृत्ति वर्ष 2019 से की गई है। इस दौरान डा. अरविंद वर्मा, डा. कुलदीप चौधरी, डा. संजीव शर्मा, डा. सीमा पुंडीर, डा. सुमेर चंद आदि मौजूद रहे।