उत्तराखण्डमुख्य समाचार

बाजपुर में किसान नेता बाजवा ने समर्थकों के साथ मनाया ब्लैक डे

काशीपुर। दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरना प्रदर्शन को समर्थन देने के लिये बाजपुर में किसान नेता जगतार सिंह बाजवा एवं उनके समर्थकों ने ब्लैक डे मनाया। उन्होंने हाथों में काली पट्टी बांध केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया तथा यौन शोषण करने वाले नेताओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया। गुरुवार को किसान नेता जगतार सिंह बाजवा की अगुवाई में किसान उनके आवास पर जमा हुए। आरोप लगाया कि पहलवानों के धरने को बदनाम करने का कुचक्र रचा जा रही है, जिसे सहन नहीं किया जाएगा। यहां कौशलेंद्र प्रताप सिंह, पवन खंशाली ,दीनदयाल सिंह, दिलेर रंधावा, सुरेंद्र जीत सिंह , जसवंत सिंह आदि मौजूद रहे।