बाजपुर में 14 पेटी शराब और 20 पेटी बीयर पकड़ी
काशीपुर। आबकारी विभाग की टीम ने कंटेनर में बिहार ले जाई जा रही 14 पेटी अंग्रेजी शराब और 20 पेटी बीयर के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर किया है। आबकारी विभाग ने केस दर्ज किया है। बुधवार देर रात आबकारी की बाजपुर, रुद्रपुर और प्रवर्तन दल की टीम ने एनएच-74 पर चेकिंग अभियान चलाया। टीम ने एक कंटेनर को रोक लिया। चेकिंग पर कंटेनर में 14 पेटी अंग्रेजी शराब और 20 पेटी बीयर बरामद हुई। टीमने कंटेनर चालक सौरभ सुमन निवासी गया, बिहार को गिरफ्तार कर लिया। आबकारी निरीक्षक मोहन सिंह कोरंगा ने बताया कि कंटेनर चालक शराब और बीयर को बिहार लेकर जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। इसमें पता लगाया जाएगा कि शराब कहां से आई थी ।