उत्तराखण्डमुख्य समाचार

देश के पदक विजेता पहलवानों का उत्पीड़न कर रही केंद्र सरकार ::शर्मा

काशीपुर।  एआईसीसी सदस्य एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव अनुपम शर्मा ने कहा कि देश के पदक विजेता पहलवानों का केंद्र की भाजपा सरकार लगातार शोषण और उत्पीड़न करने में लगी हैं। प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा की भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह की गिरफ़्तारी को देश के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता पहलवानों को धरना देना पड़ रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ संघर्षरत प्रत्येक पहलवान के साथ खड़ी है। पहलवानों को न्याय नहीं मिलेगा कांग्रेस कार्यकर्ता केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन जारी रखेंगे।