बिजली चोरी में 37 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
रुडकी
ऊर्जा निगम ने कस्बे के विभिन्न स्थानों पर छापामारी कर 37 लोगों के यहां बिजली चोरी पकड़ी है। ऊर्जा निगम की ओर से विभिन्न बिजली घरों से संबंधित गांव में राजस्व वसूली एवं चेकिंग अभियान का कार्य किया जा रहा है। इसी के चलते विभिन्न स्थानों पर चेकिंग के दौरान बिजली चोरी के मामले प्रकाश में आ रहे है। इन सभी स्थानों से ऊर्जा निगम के कर्मचारियों की ओर से बिजली के उपकरण, केबल आदि जप्त किए जा रहे है। अवर अभियंता ईश्वर चंद, अवर अभियंता अशोक कुमार, अवर अभियंता जम्मल सिंह, अवर अभियंता शेरपाल की ओर से चेकिंग अभियान चलाया गया। वारिस, इंतजार, आबाद, इलियास, एहसान, तय्यब, मेहताब, सीताराम, धीरसिंह, सुरेंद्र निवासी गांव अकबरपुर ढाढेकी, अबरार, अंसार, सईद, अफजाल निवासी गांव घोसीपुरा, इरफान निवासी मुंडलाना, अशोक कुमार, जयपाल, देव पाल, निवासी गांव सिक्खर, शेर अली, इंतजार, मोहर्रम, हसन अली निवासी गांव जैनपुर झंझेडी, प्रदीप रोशियान निवासी पेट्रोल पंप के पास लंढौरा, शमशाद निवासी लंढौरा, कासिम, रईसा निवासी गांव थिथौला, पंकज, सचिन, बॉबी, चेतन, निरंकार निवासी गांव खेड़ा जट्ट, सोनू, कर्मवीर, सुरेंद्र, काला, सोहेल, बबलू निवासी गांव कुमराड़ी के यहां बिजली चोरी पकड़ी गई। ऊर्जा निगम के उपखंड अधिकारी अक्षय कपिल का कहना है कि चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्हें कहा कि बिजली से संबंधित कोई भी शिकायत है तो वह सीधे बिजली घर पहुंच कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।