उत्तराखण्डमुख्य समाचार

सुराज दिवस के उपलक्ष्य में चौपाल कार्यक्रम में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

रुडकी

सुराज दिवस के उपलक्ष्य में भगवानपुर में आयोजित चौपाल में संयुक्त मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा ने ग्रामीणों के साथ स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, पर्यावरण, स्वच्छता जैसे मुद्दों पर चर्चा की। ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। साथ ही जल भराव का निरीक्षण भी किया।
क्षेत्र के गांव चुड़ियाला, मोहनपुर, रायपुर, किशनपुर गांव में सुराज दिवस पर आयोजित की गई चौपाल में मुलभूत सुविधाओं पर चर्चा कर समस्याएं सुनी। ग्रामवासियों ने बताया कि गांव क्षेत्र की नालियां कूड़े करकट से भरी है। जिनसे पानी की निकासी नहीं हो पा रही हैं। साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि गांव का पानी पीने योग्य नहीं रह गया है। इसी कारण पर्यावरण भी प्रदूषित हो रहा है। जिसके चलते गांव में बीमारियां बढ़ रही है। स्वच्छता को लेकर ग्रामीणों ने कहा कि कूड़ा निस्तारण को गांव में रिसाइक्लिंग प्लांट लगाया जाए। स्वच्छ अभियान के तहत जागरुकता और सख्ती के साथ ही सरकार सफाई कर्मचारी नियुक्त करे। कहा कि सिर्फ गांव से स्वच्छता टैक्स वसूली से स्वच्छ अभियान सफल नहीं हो सकता है। पानी निकासी को लेकर संयुक्त मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और जलभराव का निरीक्षण किया।