उत्तराखण्डमुख्य समाचार

सीजीएचएस सेंटर में युवती से छेड़छाड़ के आरोपी पर केस

देहरादून

सीजीएचएस के डालनवाला कोतवाली क्षेत्र स्थित सेंटर में एक युवती से छेड़छाड़ की गई। पीड़िता ने पहले अपने विभाग अधिकारियों को बताया। इसके बाद पुलिस को तहरीर दी। डालनवाला थाना पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि बीते 30 अगस्त 2024 को वह रजिस्ट्रेशन काउंटर पर कार्यरत थीं। सीजीएचएस का लाभार्थी महेंद्र पाल चावला नाम का एक व्यक्ति अपना पंजीकरण करने आया। पंजीकरण के बाद जब पीड़िता शौचालय जा रही थीं, तो उक्त व्यक्ति उनके पीछे आया। इच्छा के विरुद्ध बात करने की कोशिश करने लगा। मना करने पर भी वह व्यक्ति जबरन बात करने का दबाव बनाने लगा। पीड़िता का हाथ जोर से पकड़कर अश्लील टिप्पणी की और भद्दे शब्दों का प्रयोग किया। पीड़िता ने इस घटना की मौखिक शिकायत सीएमओ को की। अगले दिन तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने 31 अगस्त को उपनिदेशक को ईमेल के माध्यम से भी अपनी शिकायत भेजी। पीड़िता का कहना है कि इस घटना के बाद वह अपने कार्यस्थल पर असुरक्षित महसूस कर रही हैं और बहुत घबराई हुई हैं। उनके साथ हुई घटना औषधालय में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी दर्ज है। आरोपी पहले भी दो-तीन बार उनके साथ बदतमीजी कर चुका है। इंस्पेक्टर डालनवाला मनोज कुमार मैनवाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।