उत्तराखण्ड

विधायक पुंडीर ने सुनी चौपाल लगा जनसमस्याएं

विकासनगर

सहसपुर विधानसभा के बड़ोवाला में क्षेत्रीय विधायक सहदेव पुंडीर ने चौपाल लगाकर जनता की समस्याओं को सुना। इस दौरान अधिकांश समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को फोन कर किया गया। शेष समस्याओं का निस्तारण निर्धारित समय में किए जाने का आश्वासन विधायक ने जनता को दिया। बुधवार को चौपाल में क्षेत्रवासियों ने मार्ग और नाली निर्माण की प्रमुख समस्या विधायक के सामने रखीं। लोगों ने कहा कि बरसात में क्षतिग्रस्त मार्ग पर आवागमन मुश्किल हो जाता है। जगह जगह गड्ढों में पानी भर जाता है। जबकि पूरे मार्ग पर कीचड़ फैल जाता है। इसके साथ ही जल निकासी के लिए नाली नहीं होने से जल भराव की स्थिति पैदा हो जाती है। लोगों ने विधायक को याद दिलाया कि विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान क्षेत्र में मार्ग और नाली निर्माण का वादा किया गया था। इस पर विधायक ने बताया कि इसी सप्ताह से मार्ग और नाली निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। इस दौरान स्थानीय लोगों ने बिजली की अघोषित कटौती से हो रही परेशानी की जानकारी देते हुए बताया कि बिजली नहीं होने से दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। खेतों को पानी नहीं मिलने से धान की रोपाई प्रभावित हो रही है। इसके साथ ही बस्ती में पेयजल किल्लत भी प्रभावित होती है। ग्रामीणों ने विधायक से अघोषित बिजली कटौती पर रोक लगाने की मांग की है। विधायक ने ग्रामीणों को सभी समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। इस दौरान पार्षद बीना रतूड़ी, मंडल अध्यक्ष जीवन रावत, खेमचंद गुप्ता, विजेंद्र उनियाल, चंद्रशेखर सामंत आदि मौजूद रहे।