उत्तराखण्डमुख्य समाचार

बेटियों को आखिर कब मिलेगा कन्याधन

पिथौरागढ़। वर्ष 2017 में इंटर उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को कन्याधन न मिलने पर अभिभावकों में अक्रोश है। नगर के न्यू बजेटी निवासी दर्शन टम्टा का कहना है कि योजना के तहत आवेदन करने के पांच साल बाद भी उनकी बेटी को कन्याधन का लाभ नहीं मिल सका है। बार-बार छात्राओं से आवेदन करने को कहा जा रहा है, लेकिन उन्हें योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने शासन-प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर कब बेटियों को कन्याधन मिलेगा।