उत्तराखण्ड

गुरुपूर्णिमा भक्तों के लिए अतिरिक्त ट्रेनें राहत : प्रदीप

झांसी

उत्तर मध्य रेलवे की क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति, प्रयागराज के सदस्य डॉ. प्रदीप कुमार तिवारी ने रेल प्रशासन का धन्यवाद करते हुए बताया कि गुरु पूर्णिमा मेले के अवसर पर गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए नई दिल्ली, आगरा , धौलपुर, मुरैना, ग्वालियर,वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी ) आदि शहरों के तीर्थयात्रियों के लिए उत्तर मध्य रेलवे के द्वारा आठ जुलाई से पन्द्रह जुलाई के मध्य ट्रेन संख्या 11901/11902 आगरा छावनी – वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी एक्सप्रेस का मथुरा तक , 14211/14212 नई दिल्ली – आगरा छावनी इंटरसिटी एक्सप्रेस का ग्वालियर तक विस्तार किया गया है तथा 11807/11808 आगरा छावनी – वीरांगना लक्ष्मीबाई मेमू ट्रेन का मेला स्पेशल ट्रेन के रूप में  मथुरा तक संचालन किया जायेगा ।डॉ तिवारी ने कहा कि इन दिनों बुन्देलखण्ड तथा चम्बल परिक्षेत्र के रेल यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेल प्रशासन का यह निर्णय इन क्षेत्रों के लिए राहत भरी खबर है।उन्होंने इन दिनों उक्त धार्मिक स्थलों पर यात्रा करने वाले धर्मप्रेमियों से अपील करते हुए कहा कि रेल प्रशासन द्वारा चलाई जा रही इन ट्रेनों का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।