तहसीलदार व एडीओ आईएसबी की संयुक्त टीम ने किया कोटे की दुकान का सत्यापन
– एसडीएम ने अनियमितता के आधार पर जनवरी में निलंबित किया था कोटा
– कोटेदार ने संयुक्त आयुक्त खाद्य एवं रसद के यहां की थी अपील
महराजगंज
फरेंदा विकास खंड के ग्राम सभा मधवापुर में स्थित कोटे की दुकान का उपजिलाधिकारी फरेंदा के आदेश पर शनिवार को तहसीलदार फरेंदा राम अनुज त्रिपाठी व एडीओ आईएसबी अब्दुल गफ्फार की संयुक्त टीम ने उचित दर की दुकान का सत्यापन किया। जिसमें शिकायत की पुष्टि हुई। गांव में कुल 35 अन्त्योदय कार्ड धारक व 264 पात्र गृहस्थी कार्ड धारक हैं। जिसमें से 15 कार्डधारकों में से रैंडम जांच में 5 ने सही राशन वितरण की बात कही वहीं 10 ने यूनिट के अनुसार वितरण न किए जाने की बात कही। अंत्योदय कार्ड धारकों ने भी रैंडम जांच में यूनिट के अनुसार राशन न मिलने की बात कही। तहसीलदार फरेंदा राम अनुज त्रिपाठी ने बताया कि सत्यापन रिपोर्ट में कार्डधारकों व कोटेदार के पुत्र का बयान दर्ज कर उपजिलाधिकारी फरेंदा को आख्या प्रस्तुत की जा रही है।