मनचले ने महिला सिपाही से कहा, पतली सी हो, रायफल कैसे संभालती हो
बरेली……….
यूपी में बदमाशों के हौसलें इतने बुलंद हैं कि आम लड़कियों को छेड़ना उनके लिए आम बात हो गई है. अब वह वर्दी पहनी हुई महिला पुलिसकर्मी के साथ छेड़छाड़ करने का भी साहस रखने लगे हैं. दरअसल, प्रदेश के बरेली से ही एक ऐसी खबर सामने आई है. यहां बीते बुधवार एक मनचले ने महिला पुलिसकर्मी को देख उसपर कमेंट कर दिया।
दरअसल, मामला बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र का है, जहां की एक गली से महिला पुलिसकर्मी जा रही थी. तभी एक बदमाश लड़के ने उसे देखकर टिप्पणी की कि तुम इतनी पतली हो, रायफल कैसे संभालती हो! यह सुनकर महिला सिपाही को गुस्सा तो आया ही, साथ ही उसने बदमाश को पकड़ा और जमकर उसकी पिटाई कर दी।
धुनाई करने के बाद महिला सिपाही ने थाने फोन किया, कहानी बताई और फोर्स बुलवा ली। पुलिस के आने की खबर पर मनचला डर गया और महिला सिपाही को धक्का देकर वहां से फरार हो गया। लेकिन हड़बड़ाहट में बदमाश का मोबाइल फोन सड़क पर ही गिर गया।
वहीं, महिला सिपाही ने बताया कि यह मनचला अक्सर ही रास्ते से जा रही लड़कियों पर अभद्र और गंदे कमेंट पास करता रहता है. आज वह हाथ में आया तो उसकी धुनाई कर दी।
गौरतलब है कि मोहल्ले साहूकारा से कई लड़कियों की तरफ से शिकायत मिली थी कि जब भी वह इस सड़क जाती हैं, उनपर कुछ मनचले कमेंट करते हैं. इस बात से लड़कियां काफी परेशान रहती हैं। इन शिकायतों को देखते हुए ही मिशन शक्ति अभियान चलाया गया था, जिसके तहत महिला सिपाही मनचलों को धर दबोचने में लगी थीं. छेड़खानी की खबर पर ही महिला सिपाही वहां पहुंची थी और उसपर भी कमेंट पास कर दिया गया।