गोसाईगंज में अमृत सरोवर का उद्घाटन किया गया
लखनऊ
गोसाईंगंज तेजी के साथ गिरते भू—जल स्तर को देखते हुए राज्य शासन ने सतही व भूमिगत जल की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए रिमोट सेसिंग जैसी नई तकनीक के उपयोग से हर जिले में 75 तालाबों का निर्माण करने की योजना बनाई है। इस योजना का नाम अमृत सरोवर दिया गया है। अमृत सरोवर का निर्माण मनरेगा के जरिए कराया जा रहा है । जिन गांव में जमीन की उपलब्धता नहीं है या ऐसी जगह है जहां बारिश के पानी को अमृत सरोवर के जरिए संचित नहीं किया जा सकता उन गांवों में पुराने तालाबों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। खोदाई के अलावा कायाकल्प करने की योजना की शुरुवात की गई है।इस क्रम में विकास खण्ड गोसाईं गंज की ग्राम पंचायत गौरिया कला में ग्राम प्रधान राम प्रघट सिंह की अध्यक्षता में अमृत सरोवर का उद्घाटन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक अमरेश रावत,उपजिलाधिकारी मोहनलाल गंज शुभी काकन, खंड विकास अधिकारी संजीव कुमार गुप्ता, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी उदयराज शर्मा ने सम्मिलित होकर पंडित द्वारा हवन पूजन कर अमृत सरोवर के कार्य का शुभारंभ कराया, तत्पश्चात तालाब प्रगण में पौध रोपित किए गए। खंड विकास अधिकारी संजीव गुप्ता ने बताया की पानी की बढ़ती जरूरत के साथ जमीन के जल स्तर में कमी आ रही है, तालाब जो एक समय में पानी के मुख्य स्त्रोत माने जाते थे, उनका आस्तित्व खतरे में है, जिसे देखते हुए सरकार इस योजना की शुरुवात की है। इस अवसर पर पंचायत सचिव श्याम सुंदर, तकनीकी सहायक सुनील कुमार वीरेंद्र कुमार रावत, प्रधान सुरियां मऊ जगरूप सिंह, प्रधान बीरमपुर राम सिंह प्रधान महमूदपुर सर्वेश कुमार, प्रधान फरीदपुर उमेश यादव, प्रधान मलौली धर्मेन्द्र कुमार, मौजूद रहे