ऑनर कीलिंग – मृतक की प्रेमिका का भाई भी गिरफ्तार
इंदौर,
विगत दिनों खुड़ैल थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ियाकीमा में आशावंती नदी के किनारे हुई हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक की प्रेमिका के भाई को भी गिरफ्तार कर लिया। ऑनर किलिंग के माने जाने वाले इस मामलें मे हुई हत्या में लड़की की मां और बाप पूर्व में गिरफ्तार हो चुके हैं। खुड़ैल टीआई अजय गुर्जर के मुताबिक कल खुड़ैल के जंगल से विनोद पिता श्याम चौहान ग्राम बड़ियाकीमा की हत्या के मामले में फरार आरोपी शिवा पिता रमेश भील को जो कि मृतक कघ प्रेमिका का भाई है को भी गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि बहन के प्रेमी विनोद को घर में उससे बात करते देख गुस्सा आने पर मार दिया। ज्ञात रहे कि इस हत्याकांड में पुलिस लड़की के पिता रमेश और मां रंगाबाई को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस अबआरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगेगी।