उत्तर प्रदेश

मेरठ में तेजी से गिर रहा कोरोना का ग्राफ, पर सावधानी और टीका है बहुत जरूरी

मेरठ

कोरोना का ग्राफ तेजी से गिर रहा है। करीब एक माह बाद मरीजों की संख्या सौ से नीचे आ गई। 7150 सैंपलों में महज 79 मरीज मिले। 39 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किए गए हैं। 1176 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गए हैं, जबकि 1215 एक्टिव मरीज हैं। मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डा. अशोक तालियान ने बताया कि सप्ताहभर में आंकड़ा सिमट जाएगा।  हालांकि सावधानी व कोरोनारोधी टीके की दोनों डोज लगवाना बहुत जरूरी है।
24300 ने लगवाया कोरोनारोधी टीका
कोरोना टीकाकरण रफ्तार पर है। मंगलवार को 24 हजार से ज्यादा लोगों को डोज दी गई। 45 से 60 वर्ष उम्र वालों में 5526, जबकि 18 से 44 साल वालों में 13457 लोगों को टीका लगाया गया। 560 को बूस्टर डोज लगाई गई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रवीण गौतम ने बताया कि जिले में 96 प्रतिशत को प्रथम एवं 67.7 प्रतिशत को दूसरी डोज लग चुकी है। अब 95 हजार लोगों का टीकाकरण बाकी रह गया है। टीका लगवाने वालों में अच्छी मात्र में एंटीबाडी बन रही है। दोनों डोज लगवाने वालों में कोरोना के सभी वैरिएंट के खिलाफ लडऩे की क्षमता विकसित हो रही है।
आरजी कालेज में टीकाकरण
आरजी पीजी कालेज में विशेष युवा कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 18 साल से कम आयु की छात्राओं का टीका लगा। प्राचार्य प्रो. निवेदिता मलिक ने छात्राओं को प्रोत्साहित किया।