बहसूमा में बुजुर्ग की बलकटी से काटकर हत्या
मेरठ।
बहसूमा में गांव के बाहर बलकटी से काटकर बुजुर्ग की हत्या कर डाली। नृशंस हत्याकांड के बाद लाश को खेत में फेंक कर आरोपी फरार हो गए। मंगलवार सुबह हत्या की जानकारी के बाद हडक़ंप मच गया। बहसूमा के मोहल्ला चौनपुरा सडक़ वाला निवासी ब्रजपाल सोमवार शाम मछलियों को दाना डालने के लिए गये थे, लेकिन देररात वापस नहीं आए। परिजनों को मंगलवार सुबह जानकारी मिली कि ब्रजपाल बनकटी से काटकर हत्या कर दी गई है और शव माता वाले रोड पर जोगिंदर के खेत में फेंक दिया गया है।
सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। थाना पुलिस का भी घेराव किया। घंटे चले हंगामे के बाद मौके पर पहुंचे राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने परिजनों को कार्यवाही का आश्वासन दिया और इस संबंध में डी.एम एस.पी से वार्ता की। इसके बाद परिजन शांत हुए और शव उठने दिया गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। हत्यारोपियों की तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है।