गौ संरक्षण में रूचि न लेने वाले अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस
सीतापुर।
गौ संरक्षण में रुचि न लेने और गौशाला निर्माण में लापरवाही बरतने को लेकर जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा अटरिया प्रधान को कारण बताओ नोटिस भेजकर 3 दिनों के भीतर जवाब देने के लिए कहा गया है। बता दें नोडल अधिकारी मिनिस्ती एस द्वारा बीते दिनों किए गये 11 जनवरी को भ्रमण के दौरान अटरिया के नेशनल हाईवे लगभग आधा सैकड़ा गोवंशों का झुंड आ गया था। जिस पर नोडल अधिकारी ने अस्थाई गो आश्रय स्थल का निरीक्षण किया के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं मिली थी। जिस पर अटरिया प्रधान व वीडियो पर कार्रवाई के लिए कहा था। जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार ने अटरिया प्रधान पूनम सिंह को एक कारण बताओ नोटिस भेजकर 3 दिनों के भीतर जवाब देने के लिए कहा गया है।