आलेख्य मतदेय स्थलों की सूची पर विचार विमर्श के लिए हुई बैठक
सीतापुर।
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सीतापुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य के निर्वाचन.2022 हेतु आलेख्य मतदेय स्थलों की सूची पर विचार विमर्श के संबंध में बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि किसी प्रकार की कोई आपत्ति हो तो अवगत करायें। निर्वाचन की अधिसूचना 4 फरवरी दिन शुक्रवार का निर्गत की जायेगी। नाम निर्देशन हेतु अंतिम 11 फरवरी 2022 दिन शुक्रवार निर्धारित किया गया है। नाम निर्देशन की जांच 14 फरवरी दिन सोमवार को की जायेगी। 16 फरवरी दिन बुधवार तक नाम वापसी की जा सकेगी। मतदान 3 मार्च दिन बृहस्पतिवार को पूर्वान्ह 8 बजे से अपरान्ह 04 बजे सम्पन्न होगा तथा मतगणना 12 मार्च दिन शनिवार को होगी। उन्होंने बताया कि 15 मार्च दिन मंगलवार वह निर्धारित है। जिसके पूर्व निर्वाचन पूर्ण कर लिया जायेगा। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम भरत तिवारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी शिखा श्रीवास्तव तथा राजैनतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।