उत्तराखण्ड

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

पौड़ी। क्षेत्र भ्रमण पर टिहरी पहुंचे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वन चेतना केंद्र के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं व वन विभाग के कर्मियों के साथ हरेला के तहत पौधरोपण किया। इस मौके पर उन्होंने अधिकाधिक पौधरोपण की अपील पर्यावरण संरक्षण के लिए की। सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रदेश के विकास में पर्यटन अहम रोल निभा सकता है। इसके लिए हमें पर्यटन की ऐसी योजनाओं पर फोकस करना होगा। जिससे पर्यटक अधिक से अधिक समय तक पहाड़ी जिलों में रूके और अधिक से अधिक खर्चा यहां पर करें। प्रदेश को फिल्म शूटिंग हब बनाने के लिए ठोस प्रयास किये जाने की उन्होंने बात कही। पूर्व सीएम ने कहा कि प्रदेश में होम स्टे और तेरह जिले, तेरह डेस्टिनेशन योजनायें बेहतर परिणाम दे रही है। चारधाम परियोजना से प्रदेश में सड़कों के हालात सुधरे हैं। टिहरी के लिए एडीबी की स्वीकृत 2100 करोड़ की धनराशि पर्यटन की संभावनायें तेजी से बढ़ेगी। इन योजनाओं को परवान चढ़ाने में स्थानीय लोगों का सहयोग जरूरी है। युवा सरकारी स्वरोजगार की योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाकर स्वालंबन की ओर कदम बढ़ाएं। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, पूर्व विधायक विजय पंवार, विजय कठैत, उदय, राजेंद्र डोभाल, पंकज बरवांण, प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी, शिबु विष्ट, अबरार अहमद आदि मौजूद रहे।