खस्ताहाल मेहरचूर सड़क से लोग परेशान
पिथौरागढ़। नगर के मेहरचूर सड़क की बदहाली से लोग परेशान हैं। लोगों का कहना है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर मेहरचूर तक जगह-जगह सड़क में गड्ढे बन गए हैं। इससे लोगों को आवाजाही करने में खासी दिक्कत हो रही है। स्थानीय निवासी देवेन्द्र सिंह धानिक ने बताया कि गड्ढों के फेर में फंसकर कई दोपहिया सवार चोटिल तक हो चुके हैं। बावजूद सड़क सुधारीकरण को लेकर कोई पहल नहीं हो रही है।