रोटरी क्लब ने 22 छात्राओं को दी निशुल्क साइकिल
रुड़की। रोटरी क्लब रुड़की सेंट्रल की ओर से 22 छात्राओं को साइकिलें और एक छात्रा को ट्राईसाइकिल भेंट की। क्लब का कहना है कि इससे छात्राओं को स्कूल और ट्यूशन जाने में मदद मिलेगी। साथ ही समय की बचत होने से पढ़ाई में ज्यादा वक्त दे पाएंगी। छात्राओं ने इस दौरान एक दूसरे को मिठाई खिलाकर क्लब का धन्यवाद किया। क्लब के डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट के तहत सिविल लाइन्स में वैभव सिंह के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं को बुलाया गया। असिस्टेंट गवर्नर (जोन 15) के डॉ. करण सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सचिन प्रीति अग्रवाल ने कहा कि रोटरी क्लब का उद्देश्य छात्राओं को बेहतर शिक्षा और हरसंभव मदद देने का रहा है। इसके लिए क्लब की ओर से स्कूलों में पाठ्य सामग्री भी बांटी जाती है।