कूड़ा उठाने वाली गाड़ी न आने से सफाई व्यवस्था चरमराई
रुड़की
नगर के दो मोहल्ले को लोगों ने कूड़ा उठाने वाली गाड़ी के रोजाना नहीं आने की शिकायत की है। उनका कहना है कि कूड़ा नहीं उठने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मोहल्ला किला निवासी तालिब, आरिफ और कामिल का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा। मोहल्ला अंबेडकर निवासी अमित कुमार का कहना है कि उनकी गली में आज तक कूड़ा उठाने वाली गाड़ी आई ही नहीं। गली के लोगों को करीब सौ मीटर की दूरी पर जाकर कूड़ा डालना पड़ता है। लोगों कहना है कि क्षेत्र में बुखार का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। क्षेत्र में बुखार से दस से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।