डीपीएस रानीपुर और डीपीएस लखनऊ की टीमों ने जीते मैच
हरिद्वार
दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर में द डीपीएस सोसायटी नई दिल्ली के तत्वाधान आयोजित तीन दिवसीय जोन-3 द इंटर डीपीएस बॉस्केटबॉल गर्ल्स टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। इस टूर्नामेंट में दिल्ली पब्लिक स्कूलों की 6 टीमें (डीपीएस आगरा, डीपीएस देहरादून, डीपीएस ऐल्डिको लखनऊ, डीपीएस मेरठ, डीपीएस वाराणसी एवं डीपीएस रानीपुर) की बालिका टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। टूर्नामेंट का पहला स्वागत मैच डीपीएस रानीपुर एवं डीपीएस देहरादून के बीच हुआ। जिसमें डीपीएस रानीपुर की खिलाड़ियों ने शुरू से ही डीपीएस देहरादून पर हावी रहते हुए इस मैच को आसानी से 26-15 से जीत लिया। वहीं दूसरा मैच डीपीएस एल्डिको लखन तथा डीपीएस मेरठ के बीच खेला गया। जिसे डीपीएस एल्डिको लखनऊ ने 50-4 के बडे स्कोर के अंतर से जीत लिया। मुख्य अतिथि डीपीएस रानीपुर के प्रो-वाइस चेयरमैन एसके सोमानी ने कहा कि खेल स्वस्थ्य जीवन की शैली को विकसित करने के साथ-साथ शारीरिक एवं मानसिक विकास को गति प्रदान करता है। मौके पर विवेक गोयल, सुदीप सलूजा, स्वाति शिप्रा आदि मौजूद रहे।