उत्तराखण्डमुख्य समाचार

इनर व्हील ने जेल में किया महिला कैदियों के लिए योग,ध्यान, हास्य योग का आयोजन

हरिद्वार

।विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर इनर व्हील क्लब ने महिला कैदियों के साथ समय बिताया। कैदियों के लिए योग,ध्यान, हास्य योग की कार्यशाला लगाई। क्लब अध्यक्षा विनिता गौनियाल ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य सभी लोगों के लिए एक बुनियादी अधिकार है। सबके लिए मानसिक स्वस्थ रहना बेहद जरुरी है। अगर महिलाएं जेल में कैद भी हैं तो कोशिश करें कि खुद को तनाव मुक्त कैसे किया जाए। इस दौरान विभा गर्ग,रुचिता सक्सेना,डॉ. विनिता कुमार,प्रियंका पांडे,मोनिका अरोड़ा, नीति गर्ग,मोनिका मोदी,प्रतिभा राय,सीमा गुप्ता,मंजू, कनुप्रिया मिश्रा, गौरव बंसल आदि मौजूद रहे।