उत्तराखण्डमुख्य समाचारराज्यों से

सात पेटी अंग्रेजी शराब के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

नई टिहरी

लंबगांव थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध रुप से अंग्रेजी शराब ले जाते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। थानाध्यक्ष शान्ति प्रसाद चमोली ने बताया कि पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान आरोपी उम्मेद सिंह राणा निवासी दीनगांव, उपली रमोली को कुल 7 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया। शराब की कीमत 65 हजार रुपये बताई जा रही है। टीम में एसआई संजीत कुमार, हेड कांस्टेबल पूरण सिंह, राहुल पाण्डेय आदि शामिल रहे।