उत्तराखण्डराज्यों से

आधुनिक सब्जी उत्पादन का प्रशिक्षण लेंगी सीमांत की महिलाएं

पिथौरागढ़। सीमांत की महिलाएं आधुनिक सब्जी उत्पादन की नई तकनीकी से रूबरू होंगी। शनिवार को नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक अमित पांडे ने बताया कि सीएटी योजना के तहत हिमाचल सोलन में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम होना है। उक्त प्रशिक्षण में जिले की 25 महिला किसान प्रतिभाग करेगी। इस दौरान उन्हें सब्जी उत्पादन की आधुनिक तकनीकों की जानकारी दी जाएगी। कहा बीते दिनों महिलाएं हिमाचल के लिए रवाना हो गई हैं।