उत्तराखण्डमुख्य समाचार

डीएम ने स्वच्छता क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये 13 ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया

हरिद्वार। गुरुवार को जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कलक्ट्रेट सभागार में स्वच्छता क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 13 ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया। डीएम ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रधानों की मेहनत और लगन से जनपद को उत्तराखंड में पहला और देश में छठा स्थान मिला, यह जिले के लिए गौरव का विषय है। डीएम ने कहा कि स्वच्छ भारत की बेहद आवश्यकता है। इसके लिए हर नागरिक में जो जागरूकता दिखाई देनी चाहिए, उस तरह की जागरूकता अभी दिखाई नहीं देती है। इसके लिए लगातार कार्य करने की जरूरत है। इस कार्य में ग्राम प्रधान महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। हमारे देश की आत्मा गांवों में ही बसती है। जिलाधिकारी ने आयुष्मान भव योजना का उल्लेख करते हुये कहा कि यह योजना पूरे देश में 17 सितम्बर से दो अक्तूबर तक चलाई जा रही है।