उत्तराखण्डमुख्य समाचार

पाकिस्तानी के 350 हिन्दू सिखों के अस्थि कलश होंगे गंगा में प्रवाहित

हरिद्वार। श्री देवोत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में पितृपक्ष में निकाली जानी वाली ऐतिहासिक 22 वीं अस्थि कलश विसर्जन यात्रा में पाकिस्तान से भी करीब 350 हिन्दू, सिखों के अस्थि कलशों को यात्रा में शामिल किए जाने की भी तैयारी की जा रही है। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल नरेन्द्र ने बताया कि समिति द्वारा 22 वीं अस्थि कलश विसर्जन यात्रा की तैयारियां जोरों पर है। सात अक्तूबर को यात्रा हजारों अस्थि कलशों के साथ शहीदों पार्क, आईटीओ, नई दिल्ली से हरिद्वार के लिए रवाना होगी। जहां अगले दिन आठ अक्तूबर को सभी अस्थि कलशों का वैदिक रीति से 100 किलो दूध की धारा के साथ सतीघाट कनखल में गंगा में विसर्जन करवाया जाएगा।