दुकान में घुसकर व्यापारी पर किया हमला
हरिद्वार
नगर कोतवाली क्षेत्र में दुकान में घुसकर एक व्यापारी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। गाली-गलौज करते हुए हत्या कर देने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार, नितिन शर्मा पुत्र मुकेश कुमार निवासी बद्री बावला हवेली हरिद्वार ने शिकायत देकर बताया कि 12 दिसंबर की शाम को रामघाट स्थित अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। तभी रामघाट निवासी विभु दुकान पर आया और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने लगा। इसके बाद गाली-गलौज करने लगा। जब पड़ोसियों व दुकानदारों ने समझाने की कोशिश की तो वह जान से मारने की धमकी देते हुए दुकान के अंदर घुस आया और धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया। घटना सीसीटीवी कैमरें भी कैद हो गई। इसके बाद धारदार हथियार को लहराते हुए आरोपी भाग निकला। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।