शिक्षा, चिकित्सा और रोजगार आम आदमी पार्टी की प्राथमिकता है: संजय सैनी
हरिद्वार।
हरिद्वार नगर सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी संजय सैनी ने कढ़च्छ, अहबाब नगर और ज्वालापुर में चुनाव प्रचार किया और लोगों को आम आदमी पार्टी और केजरीवाल की नीतियों से अवगत कराया। इस दौरान प्रत्याशी संजय सैनी ने कहा कि आम आदमी पार्टी सभी वर्गों को समान रूप से देखती है और सभी का समुचित विकास करने के लिए प्रयासरत है। शिक्षा, चिकित्सा और रोजगार आम आदमी पार्टी की प्राथमिकता है और यही आम जनमानस की मांग है। जिसे आम आदमी पार्टी भलीभांति समझती है। दिल्ली के लोगों ने जो भरपूर प्यार और आशीर्वाद आम आदमी पार्टी को दिया है। वही प्यार और आशीर्वाद उत्तराखंड की जनता भी लगातार आम आम आदमी पार्टी को प्रदान कर रही है। यदि उत्तराखंड में आप की सरकार बनती है तो सर्वप्रथम पहाड़ों से पलायन रोका जाएगा और युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की स्वच्छ छवि और कार्यकुशलता के सभी कायल हैं। दिल्ली मॉडल की तर्ज पर ही उत्तराखंड का भी चहुमुखी विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरिद्वार की जनता उत्तराखंड गठन के बाद से ही भाजपा और कांग्रेस से त्रस्त है और तीसरे विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में उन्हें जनता भारी मतों से विजयी बनाएगी।