उत्तराखण्ड

उत्कृष्ट कार्य पर आशा कार्यकत्री को पुरस्कार

अल्मोड़ा

सरकार की आली खोल्टा की आशा कार्यकत्री ममता तिवारी को कोरोनाकाल में बेहतर काम के लिए पुरस्कृत किया गया है। हवालबाग ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी पंकज कांडपाल और सीएचसी प्रभारी डॉ. रंजन तिवारी ने अस्पताल में उन्हें पुरस्कार प्रदान किया। दरअसल आशा कार्यकत्रियों ने कोरोना काल में फ्रंट लाइन में रहकर काम किया। गांव लौटे प्रवासियों का डाटा तैयार करने से लेकर घर-घर जाकर थर्मंल स्क्रीनिंग की।