उत्तराखण्डमुख्य समाचार

गैरसैंण में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया 

चमोली

गैरसैंण प्रखंड़ की दोनों तहसीलों में 75वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। मुख्य समारोह में क्षेत्रीय विधायक अनिल नौटियाल ने ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण विस परिसर में राष्ट्रीय झंडा फहराते हुये देश के ज्ञात एवं अज्ञात स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को याद करते हुये सभी देश एवं प्रदेश वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इस मौके पर स्थानीय विद्यालयों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं। जिससे सराहा गया। इस अवसर पर कई भाजपा कार्यकर्ता अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।