कांग्रेस प्रत्याशी राजबीर सिंह चौहान ने डोर टू डोर जनसंपर्क कर की वोट अपील
हरिद्वार।
रानीपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राजबीर सिंह चौहान ने कार्यकर्ताओं के साथ रावली महदूद, ब्रहमपुरी, रामधाम, मुल्की नगर, देव नगर, दर्शन नगर, सन्त कृपाल नगर में डोर टू डोर जनसंपर्क कर वोट की अपील की। इस दौरान राजबीर सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर आमजन को राहत दी जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक क्षेत्र की समस्याएं दूर करने और विकास करने में नाकाम रहे हैं। कांग्रेस सरकार बनने पर रोजगार, पेयजल, सीवर, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा के क्षेत्र में तीव्र गति से कार्य कराए जाएंगे।
दूसरी और कांग्रेस की प्रदेश सहप्रभारी दीपिका पांडे सिंह व कॉर्डिनेटर अशोक सिंह ने बूथवार कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर चर्चा की। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि अपने-अपने बूथ पर शत प्रतिशत मतदान कराना कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है। प्रत्येक मतदाता पोलिंग सेंटर तक पहुंचे और 10 मार्च को जब कांग्रेस सरकार प्रदेश में स्थापित हो तो प्रत्येक व्यक्ति यह गर्व से कह सके कि भेल रानीपुर में राजबीर सिंह चौहान का हाथ मजबूत करके हमने प्रदेश में कांग्रेस सरकार को स्थापित करने में अपनी भूमिका का निर्वहन किया है।
कोर्डिनेटर अशोक सिंह ने महेश प्रताप सिंह राणा व वरुण बालियान को पार्टी की और से स्थापित होने वाली है। कांग्रेस सरकार के गठन में रानीपुर विधानसभा से राजबीर सिंह इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले है और सभी कार्यकर्ता इसमें नींव के पत्थर साबित होंगे। इस अवसर पर राकेश चौहान, रविंदर, मनोज यादव, अरविन्द कुमार, अनिल चौहान, दिग्विजय यादव, अजय धीमान, सरदार बबली, अंकित चौधरी, मुकुलराज, श्रवण कुमार, रेशु चौहान, कैलाश प्रधान, सत्यपाल शास्त्री, नरेश शर्मा, अजय शर्मा, करण सिंह, राकेश, बलविंदर, देवेंद्र सिंह, टीए सब्सटिन, निर्मल संजय आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।