पेंशन की मांग के लिए पीडब्ल्यूडी कर्मचारियों ने दिया धरना
हल्द्वानी
पीडब्ल्यूडी के वर्कचार्ज कर्मचारियों ने पेंशन की मांग के लिए तिकोनिया अधिशासी अभियंता कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर कर्मचारी नेता हिमांशु पांडे ने कहा कि पूर्व में भी वर्कचार्ज कर्मचारियों की सर्विस को जोड़ते हुए उन्हें पेंशन की सुविधा दी गई है,तो हमें क्यों इससे वंचित किया जा रहा है। कहा कि इस संबंध में उच्च न्यायालय ने भी वर्कचार्ज कर्मचारियो को पेंशन सुविधा के पक्ष में अपना फैसला सुनाया था। उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। इस मौके पर चालक संघ भी शामिल रहा।