उत्तराखण्डमुख्य समाचार

पशुपालकों को मिली दवा, दिव्यांगों को मिले प्रमाण पत्र

पिथौरागढ़

नगर के जीआईसी मैदान में प्रशासन की ओर से बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ बीते रोज वीडीओ आनंद स्वरुप ग्वासीकोटि ने किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को सरकार की ओर से संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। शिविर में विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाए। बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर शिविर का लाभ उठाया। ग्राम्य विकास विभाग ने 15 एसईसीसी प्रमाण पत्र जारी किए। समाज कल्याण विभाग के स्टॉल में 6 लोगों ने विधवा, वृद्धावस्था व किसान पेंशन के लिए आवेदन किया। बाल विकास विभाग ने मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट दो लोगों को दिया। उद्यान और कृषि विभाग ने काश्तकारों को उपकरण व दवा बांटी। पशुपालन विभाग ने 72 पशुपालकों को दवा बांटी। स्वास्थ्य विभाग ने आठ दिव्यांगों को प्रमाण जारी किए।इसके अलावा 45 नेत्र रोगी व 60 अन्य रोगों से पीड़ित लोगों की जांच कर उन्हें दवा बांटी।