एड्स दिवस के उपलक्ष में परिचर्चा, पोस्टर एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
देहरादून
एड्स दिवस के उपलक्ष में स्वयं संस्था ने चकराता रोड स्थित फूल चंद नारी शिल्प मंदिर गर्ल्स इंटर कालेज में परिचर्चा, पोस्टर एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चार्ट, माडल और एलबम के माध्यम से छात्राओं ने इस रोग के कारण एवं उनसे बचने के उपाय पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर कार्यÿम की मुख्य व७ा शैल बिष्ट ने बताया कि एड्स एचआईवी नामक विषाणु से होता है। उन्होंने कहा कि एचआईवी पॉजिटिव व्य७ि कई वर्षों तक सामान्य जीवन व्यतीत कर सकता है, लेकिन दूसरो को बीमारी फैलाने में सक्षम होता है। उन्होंने कहा कि यह विषाणु मुख्यतः शरीर को बाहरी रोगों से सुरक्षा प्रदान करने वाले र७ में मौजूद टी कोशिकाओं व मस्तिष्क की कोशिकाओं को प्रभावित करता है। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे यह स्थिति हो जाती है कि शरीर आम रोगों के कीटाणुओं से अपना बचाव नहीं कर पाता और तरह-तरह का संÿमण से ग्रसित होने लगता है। उन्हांेने कहा कि एचआईवी पॉजिटिव व्य७ि में गले या बगल में सूजन भरी गिल्टियों का हो जाना, लगातार कई-कई ह∂ते बुखार रहना,अकारण वजन घटते जाना, मुंह में घाव हो जाना आदि लक्षण प्रमुख रूप से दिखाई पडते है। इस अवसर पर स्वयं संस्था की उपाध्यक्ष मंजू सक्सेना ने अपने संबोधन में एड्स से बचने के उपायों पर प्रकाश डाला। इस मौके पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में कुमारी इल्मा कक्षा 12 प्रथम, कुमारी आरती कक्षा 11 द्वितीय एवं कुमारी रिंकी कक्षा 12 तृतीय रहीं। इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता में कुमारी लाइवा कक्षा 11 प्रथम, कुमारी प्रिया कक्षा 11 द्वितीय रहीं। इस अवसर पर स्वयं संस्था द्वारा विजेताओं को पुरस्óत किया गया। इस अवसर पर अनेकों शिक्षिकायें व छात्रायें शामिल रही।