सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने किया तीनों स्थानों पर आयोजित बहुद्देशीय शिविर का शुभारंभ
देहरादून(आरएनएस)।रविवार को विधानसभा सहसपुर के अंतर्गत केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए निकली “विकसित भारत संकल्प यात्रा” की वैन ग्राम पंचायत सुद्धोवाला, झाझरा और नगर पंचायत सेलाकुई पहुंची। तीनों स्थानों में इस दौरान बहुद्देशीय शिविर लगाया गया जिसका शुभारंभ सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर द्वारा रिबन काटकर किया गया। इस दौरान शिविर में केंद्र सरकार सरकार की विगत साढ़े नौ साल की योजनाओं जैसे उज्जवला योजना के अंतर्गत मुफ्त गैस कनेक्शन और सिलेंडर, बैंक मुद्रा, रेहडी-पटरीवालों के लिए पीएम स्वनिधि ऋण योजना, आयुष्मान कार्ड योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना, उड़ान योजना, सुकन्या योजना आदि संबंधित एवं हैल्थ कैंप और आधार कैंप का भी आयोजन किया गया जिसका बड़ी संख्या में लोगों ने लाभ उठाया। इसके अलावा कृषि विभाग, समाज कल्याण विभाग, उद्यान विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी लोगों को दी गई। स्वयं सहायता समूह की सदस्य महिलाओं द्वारा इस दौरान विभिन्न स्वयं निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई। विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने इस दौरान उपस्थित लाभार्थियों के साथ संवाद किया व उन्हें मोदी सरकार की गारंटियों की जानकारी दी व जनकल्याणकारी योजनाओ व उनके लाभ के बारे मे बताया। साथ ही सबसे आह्वान किया कि जो योजनाओ का लाभ लेने से वंचित रह गए है उन्हे भी इस “विकसित भारत संकल्प यात्रा” मे योजनाओ से जोडे। कहा विकसित भारत निर्माण और अंत्योदय का संकल्प इस यात्रा के माध्यम से साकार हो रहा हैं। विधायक ने सभी से कहा “विकसित भारत संकल्प यात्रा” मे प्रतिभाग कर विकसित भारत ब्रैंड अम्बेस्डर बने और अपने सभी जानने वालो को योजनाओ का लाभ दिलवाए। विधायक ने मौके पर विकसित भारत की शपथ भी सभी को दिलाई एवं विभिन्न स्टॉलो का अवलोकन कर लाभार्थीयो संग सेल्फी ली और प्रमाण पत्र वितरित किए। इस दौरान विधायक ने उज्ज्वला योजना के तहत पात्र लाभार्थी महिलाओं को गैस चूल्हे भी वितरित किए। इस दौरान ग्राम प्रधान झाझरा पिंकी देवी, ग्राम प्रधान सुद्धोवाला मुनेश देवी, नगर पंचायत सेलाकुई अधिशासी अधिकारी एमएल शाह, जिलाध्यक्ष मीता सिंह, सहायक खंड विकास अधिकारी मनीष कुकरेती, भगत सिंह राठौर, विधायक प्रतिनिधि अनिल नौटियाल, रतन सिंह चौहान, प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर, रीता केसी, शूरवीर चौहान, राहुल पुंडीर, सावन पुंडीर, विनोद पाल, नर्गिस कश्यप आदि भी मौजूद रहें।