पार्क से लाइट चोरी करते रंगे हाथ गिरफ्तार
हरिद्वार
सिडकुल की एक आवासीय कॉलोनी में घुसकर पार्क से लाइट चोरी कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि चमन सिंह निवासी ग्राम सुहैडी खुर्द जिला बिजनौर ने शिकायत दर्ज कराई कि शुक्रवार रात इंद्रलोक आवासीय कॉलोनी फेस-दो में एक व्यक्ति पार्क के अंदर से लाइट चोरी कर रहा था। क्षेत्र के लोगों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। एसओ ने बताया कि आरोपी का नाम आस मुहम्मद निवासी गांव रोशनाबाद है, जिसके कब्जे से चोरी की गई छह लाइट बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धारा में कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।