उत्तराखण्ड

महिलाओं को दिया मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण

विकासनगर

पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान शंकरपुर की ओर कोरुवा में महिलाओं के लिए संचालित दस दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार को समाप्त हुआ। शिविर में ग्रामीण महिलाओं को मशरूम उत्पादन के साथ ही बाजार और विपणन संबंधी जानकारी मुहैया कराई गई।
प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक हिमांशु घिल्डियाल ने कहा कि महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने से ही समाज आत्मनिर्भर होगा। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में नगदी फसलों के उत्पादन के साथ ही बेमौसमी सब्जी और मशरूम उत्पादन को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। इसके साथ ही महिलाओं के अनुकूल कुटीर उद्योग स्थापित किए जाने चाहिए। उन्होंने बताया कि मशरूम उत्पादन से महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत होने के साथ ही गांव भी आत्मनिर्भर बनेंगे। इस दौरान मुकुल कुमार, नितिन कुमार, सरदार सिंह, कृष्णा देवी, सविता, निर्मला, गीता, देवी, विनीता तोमर आदि मौजूद रहे।