निर्वाचन कार्य हेतु स्कूल नहीं खोलने पर दर्ज कराएं केस
ऋषिकेश।
ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन कार्य के लिए स्कूल खोलने में आनाकानी स्कूल प्रबंधन पर भारी पड़ेगी। हरियाणा कैडर के आईएएस और चुनाव पर्यवेक्षक जयवीर सिंह आर्य ने अधीनस्थों को निर्देशित किया कि अनुरोध के बाद भी मतदान केंद्र वाले स्कूल नहीं खुलते तो उनके संचालकों के खिलाफ केस दर्ज कराएं। साथ ही उन्होंने निर्वाचन ड्यूटी में कोताही नहीं बरतने की हिदायत दी है।
मंगलवार को नगर निगम ऋषिकेश के स्वर्णजयंती सभागार में चुनाव पर्यवेक्षक जयवीर सिंह आर्य ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के सभी 180 बूथों के जोनल, सेक्टर, एआरओ, एफएसटी, एसएसटी और पुलिस अफसरों की संयुक्त रूप से बैठक ली। बैठक में निष्पक्ष और निर्भीक मतदान कराने को लेकर चर्चा की गई। साथ ही चुनाव की तैयारी को लेकर समीक्षा की। चुनाव पर्यवेक्षक जय वीर सिंह आर्य ने सभी बूथों पर बिजली, पानी और मतदाताओं को बैठने के लिए टीनशेड आदि की व्यवस्थाओं के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि 14 फरवरी से पहले सभी बूथों पर व्याप्त कमियों को दूर किया जाए। मतदान के दिन वोटरों को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। सेक्टर मजिस्ट्रेटों के विधानसभा क्षेत्र में जिन स्कूलों में मतदान केंद्र हैं, उन्हें नहीं खोलने की शिकायत की। इस पर पर्यवेक्षक ने निर्वाचन कार्य में सहयोग नहीं करने वाले स्कूल संचालकों के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश दिए। मौके पर सहायक रिटर्निंग आफिसर डा. अमृता शर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढौंढियाल, सेक्टर मजिस्ट्रेट वीके ढौंडियाल, मनोज पंवार, मनीष वर्मा, दिवाकर धस्माना, सतेंद्र रावत, अरविंद कुमार, राजीव कुमार, रविंद्र नेगी, विमल असवाल, हुकम सिंह, डा. पियूष मिश्रा, डा. सुमित कुड़ियाल, डा. गुलशन ढींगड़ा, डा. हितेंद्र सिंह, डा. अजय शेखर बहुगुणा, एफएसटी अरूण रावत, दीपक पाल, आनंद सिंह, रवि कुमार, आनंद मिश्रवाण, कोतवाल रवि सैनी आदि मौजूद रहे।
पारदर्शी व्यवस्था को तालमेल बनाएं- चुनाव पर्यवेक्षक जयवीर सिंह आर्य ने जोनल, सेक्टर, एफएसटी और एसएसटी टीम को तालमेल बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चुनाव में पारदर्शी व्यवस्था के लिए आपसी सामंजस्य अनिवार्य है। निर्वाचन ड्यूटी और मीटिंग में कोताही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।