उत्तराखण्डमुख्य समाचार

अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में 50 से अधिक लोगों पर केस दर्ज

हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र के गांव में भाजपा नेता और महिला की अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में हुए बबाल में 50 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं महिला की तहरीर पर भाजपा नेता के खिलाफ भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए गांव में पीएसी को तैनात किया गया है।
पथरी थाना क्षेत्र के एक गांव में भाजपा नेता का एक महिला के साथ अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद गांव में माहौल खराब हो गया। गुस्साए लोगों ने भाजपा नेता के कार्यालय पर तोड़फोड़ कर हंगामा खड़ा कर दिया। वहीं, ग्रामीण भाजपा नेता के घर तक पहुंच गए तो मामले की सूचना पर पुलिस ने मोर्चा संभाला और पथरी थाने के अलावा अन्य थानों से फोर्स बुलानी पड़ी। दोनों ओर से मामला बढ़ता देख पुलिस ने लाठियां फटकार कर मामले को शांत कराया।
बीती रात ही पुलिस ने बबाल कर रहे लगभग 50 से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं, महिला की ओर से भाजपा नेता के खिलाफ भी तहरीर दी गई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने भाजपा नेता के खिलाफ भी संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही पुलिस वीडियो वायरल करने वालों की तलाश में जुटी है। फिलहाल गांव में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पीएसी को तैनात कर दिया है। एसएचओ पथरी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि बलबा करने वाले लोगों और भाजपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।