उत्तराखण्डमुख्य समाचार

शोषण के विरोध में रैली निकाल परिवहन मुख्यालय पर प्रदर्शन

देहरादून

वाहन फिटनेस में परिवहन व्यवसायियों का परिवहन विभाग द्वारा शोषण किये जाने के विरोध में परिवहन मुख्यालय में रैली निकालकर प्रदर्शन किया। यहां परिवहन मुख्यालय सहस्त्रधारा रोड कुल्हाल के पास में विभिन्न परिवहन व्यवसाई इकटठा हुए और जहां से उन्होंने रैली निकालकर परिवहन मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। कहा कि वाहन फिटनेस के नाम पर उनका जो शोषण परिवहन विभाग कर रहा है उसे तत्काल प्रभाव से बंद किया जाये, अन्यथा प्रदेश भर में व्यापक स्तर पर आंदोलन चलाया जायेगा जिसके लिए सभी एकजुटता का परिचय देते हुए लामबंद होंगे। इस अवसर पर परिवहन व्यवसायियों ने कहा कि लगातार उनका शोषण किया जा रहा है जिसे किसी भी दशा में सहन नहीं किया जायेगा। इस अवसर पर संयुक्त संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारी व सदस्य बड़ी संख्या में शामिल रहे।