उत्तराखण्ड

गरीब कन्या के विवाह को दिए एक-एक लाख

बागेश्वर

उत्तर भारत हाइड्रो पावर लिमिटेड कंपनी ने संतोष योजना के तहत दो गरीब कन्या की शादी के लिए एक-एक लाख रुपये को चेक भेंट किया। कंपनी ने रीठाबगड़ बड़ेत निवासी हरीश राम की बेटी प्रीति व कफलानी बांसे निवासी गोविंद नाथ की बेटी पूजा की शादी कार्यक्रम था। शादी समारोह में शामिल होकर कंपनी के प्रबंधक कमलेश जोशी, पूर्व विधायक बलवंत सिंह भौर्याल, विधायक सुरेश गड़िया, जिला पंचायत सदस्य वंदना ऐठानी, ग्राम प्रधान भूपेश सिंह आदि ने बेटी को चेक भेंट किया। इस मौके पर कंपनी के देवानंद उनियाल, हेमंत कपकोटी, सुंदर सिंह कपकोटी आदि मौजूद रहे।