निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन कर मनाया जन औषधि दिवस
हरिद्वार
प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र राज विहार कॉलोनी निकट फुटबॉल ग्राउंड जगजीतपुर में जन औषधि दिवस मनाया गया। इस अवसर पर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का भी आयोजन किया गया। कैंप में विशेष रुप से क्षेत्रीय पार्षद नागेंद्र राणा, पार्षद मौर्या जी, आलोक गिरी महाराज जी,कनखल मण्डल अध्यक्ष हीरा बिष्ट, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि आशीष चौधरी, बाल कल्याण समिति की पूर्व सदस्य श्रीमती रंजना शर्मा, शिक्षण कृपाल शिक्षण संस्थान के दिनेश शर्मा, जिला ओलंपिक संघ के महेश जोशी तथा क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे। कैंप में डॉक्टर आर बी सिंह, डॉक्टर सिंघल, डॉक्टर भारद्वाज ने क्षेत्रीय जनता का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस अवसर पर लोगों ने बहुत उत्साह के साथ भाग लिया। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के प्रोपराइटर नितेश भारद्वाज ने बताया की यहां केंद्र में समस्त पेटेंट दवाइयां बहुत ही कम दाम में जनता को उपलब्ध करवाई जाती है।
बाल कल्याण समिति की पूर्व सदस्य श्रीमती रंजना शर्मा ने कहा प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी काफी लोकप्रिय हो रहा है। पूरी दुनिया का विश्वास अब भारतीय जनऔषधि में पहले से काफी अधिक बढ़ गया है। ग्लोबल साउथ यानि विकासशील देशों में भी ‘प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र’ के प्रति लोगों के बीच रुचि काफी बढ़ गई है।