मुख्य समाचारराज्यों से

हमने 5 मारे बयान पर पूर्व भाजपा विधायक ज्ञानदेव आहूजा के विरुद्ध एफआईआर दर्ज

जयपुर

राजस्थान भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा के विवादित बयान देने पर पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। गोविंदगढ़ थाने में सांप्रदायिक भावना भड़काने को लेकर थाने के कांस्टेबल ने मामला दर्ज कराया है। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि गोविंदगढ़ बीट कांस्टेबल ने आहूजा के खिलाफ ट्रैक्टर चोरी के शक में चिरंजीलाल सैनी की हत्या के मामले में अनर्गल टिप्पणी कर लोगों की धार्मिक भावनाएं भड़काने व वैमनस्य फैलाने का मामला आईपीसी की धारा 153 ए के तहत दर्ज कराया है।
गोविंदगढ़ थाने के कांस्टेबल गजेंद्र सिंह ने रिपोर्ट में बताया कि अधिसूचना एकत्रित करने एवं ड्यूटी करने के लिए रामबास में मौजूद था। पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा मृतक चिरंजीलाल के घर बिजली ग्रेड के पास रामबास में आए, जिन्होंने लोगों के समक्ष साम्प्रदायिक भावनाएं भड़वाने वाले विवादित बयान दिए। जिसको लेकर गोविंदगढ़ पुलिस ने 153 ए में मामला दर्ज किया है। मामले की जांच सहायक उपनिरीक्षक श्याम लाल मीणा को सौंपी है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को ज्ञानदेव आहूजा ने विवादित बयान दिया था। इसका सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ था।
वायरल वीडियो में भाजपा के पूर्व विधायक कहते हुए सुनाई दे रहै हि कि इन्होंने एक मारा, हमने पांच मारे। कार्यकर्ताओं को कत्ल करने की छूट दे रखी है। जमानत भी हम करवा लेते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस भाजपा पर हमलावर हो गई। हालांकि, भाजपा ने आहूजा के बयान से खुद को अलग कर लिया है। पार्टी ने कहा कि आहूजा का व्यक्तिगत बयान है। इसका पार्टी से कोई लेना-देना नहीं हैं। हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद आहूजा ने सफाई भी दी है। आहूजा ने कहा कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया।
भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा के बयान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि अब तक पांच हमने मारे कार्यकर्ताओं को खुली छूट दे रखी थी कि मारो, जमानत हम करवाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा का मजहबी आतंक पर कट्टरता। और क्या सबूत चाहिए पूरे देश में भाजपा का असली चेहरा सामने आ गया है। गोविंद सिंह डोटासरा के ट्वीट के बाद बयानबाजी का सिलसिला शुरू हो गया है।